Hyundai Creta N Line Specification: हुंडई ने पेश की स्पोर्टी लुक के साथ अपनी नई शानदार कार

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Hyundai Creta N Line Specification: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है हुंडई की शानदार और नई कार Hyundai Creta N Line की जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है आपकी जानकारी के लिए बता दे की हुंडई एक साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है

कंपनी ने इस बार अपनी इस नई कार को बहुत से बी फीचर के साथ लॉन्च किया है जैसा की आप लोग जानते है की आजकल बजारो में काम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है जिसके कारण कंपनियों को बजारो में अपना दबदबा बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड रही है

इसी कारण से हुंडई कंपनी ने भी अपनी नई कार को भारतीय बजार में उतारने का फैसला किया है ताकि वो भी बाजार में अपना दबदबा मजबूत कर सकें यदि आप हुंडई की इस नई कार के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बने रहे इसमे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी

Hyundai Creta N Line Specification

Hyundai Creta N Line Specification

कंपनी ने अपनी इस नई कार के बारे में कहा है की इसमे ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स के साथ साथ  डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मजा मिलने वाला है जिसके साथ हमे इस कार में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट दिया जाने वाला है इस कार में आपको ट्यून्ड डायनामिक्स, डिजाइन लैंग्वेज और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस देखने को मिल जाएगा

Hyundai Creta N Line Design

यदि बात करें हुंडई की इस नई कार के डिजाइन की तो बता दे इसमे हमे साइड प्रोफाइल को नए R18 (D= 462 mm) अलॉय व्हील्स मिलते है जिसके साथ में हमे इसमे डायनामिक लुक देखने को मिलता है इस कार में लगे  रेड फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स और साइड सिल पर रेड इंसर्ट्स SUV को एक अलग ही लुक प्रधान करता है

Hyundai Creta N Line Specification

इसमे हम देख सकते है किस तरह ब्लैक पेंटेड ORVM के साथ साइड, रूफ रेल और C-पिलर्स गार्निश इस कार को अलग बनाते है  इस कार की लंबाई लगभग 4330 मिमी तथा चौड़ाई लगभग 1790 मिमी है इसकी ऊंचाई की बात करें तो इसकी उंचाई 1635 मिमी के आसपास है इसके अलावा इसमे हमे 2610 मिमी का व्हीलबेस भी देखने को मिलता है

इन सभ के अलावा इस कार में हमे स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट्स के साथ नया फ्रंट बंपर डिजाइन के अलावा नया N Line स्पेशिफिक फ्रंट स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाते है

Hyundai Creta N Line Engine –

इस कार में अपने ग्राहकों को बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए हुंडई कंपनी ने  1.5 लीटर की क्षमता का Turbo GDi इंजन दिया है जिसकी पावर लगभग 160 PS की है तथा यह इंजन 253 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है इसके साथ हमे इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन भी दिए गए है  कंपनी ने द्वारा किया है की यह कार सिर्फ 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है

Hyundai Creta N Line Others Features –

हुंडई की इस नई कार में  ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 3 ड्राइव मोड दिया गए है जो की इको, नॉर्मल एंड स्पोर्ट है इसके आलवा इसमे ट्रैक्शन कंट्रोल मोड जैसे स्नो, सैंड एंड मड आदि दिए गए हैं इन सभ फीचर के अलग अलग रास्तों ओर ड्राइविंग बहुत आसान हो जाती है कंपनी ने दावा किया है की यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है

Hyundai Creta N Line safety Features –

कंपनी ने अपनी इस नई कार में ग्राहकों की सैफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इसमे 360 डिग्री की सुरक्षा दी है इसमे हमे डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, ऑटो हेडलैंप, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), TPMS हाईलाइन जैसे कई 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है

इन सभ के अलाव इस कार में सराउंड व्यू मॉनीटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ साथ  स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS और 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल किया गया है जो ग्रहकों को पूरी सुरक्षा प्रधान करते है

Hyundai Creta N Line Price in India –

भारत में Hyundai Creta N Line के प्राइस की बात करें तो बता दे की इसके अलग अलग मॉडल का प्राइस भी अलग अलग है इसके सबसे शूरवाती मॉडल की कीमत 16,82,300 रुपये के आसपास है जबकि इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस लगभग 20,29,900 रुपये है

Conclusion –

उम्मीद करते है की आप सभी को हमारे यह लेख और इसमे दी गई Hyundai Creta N Line के बारे में सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इस कार के बारे में हमसे कुछ और जानना कहते है तो कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है

Also read this –

1.Hyundai Kona EV Discount Offer

2.Upcoming Electric SUVs of BYD

3.Mg Comet Specification in Hindi

4.Zupee se paise kaise kamaye

5.Gravton Quanta Price in India

Leave a Comment