Samsung Galaxy A35 Specification and price in India

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy A35 Specification: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सैमसंग कंपनी के हाली ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले है

सैमसंग के स्मार्टफोन भारत में बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है जिसके कारण कंपनी अपने नए और बेहतर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करती रहती है फिलहाल कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है

जिसके क्रेज हम लोगों के बीच में देख सकते है लोग इस फोन के बारे में जनन जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे है इसलिए हमने उनके लिए यह पोस्ट लिखी है

यदि आप भी सैमसंग के इस फोन Samsung Galaxy A35 के बारे में जानना चाहते है तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है अपकी इस पोस्ट में सारी जानकारी मिल जाएगी

Samsung Galaxy A35 Specification

सबसे पहले तो बात कर लेते है इस फोन के फीचर की तो बता दे इस फोन में आपको 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलने वाला है जिसके साथ इसमे Android v14 और Samsung Exynos 1380 का चिपसेट दिया गया है

Samsung Galaxy A35 Specification

इस फोन में हमे  IP67 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ साथ ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तथा कई सारे कनेक्टिविटी  फीचर्स देखने को मिलने वाले है जिनेक बारे में हमने आगे विस्तार में बताया हुआ है

Samsung Galaxy A35 Display –

सैमसंग के इस फोन में 1080 x 2340px रेजोल्यूशन वाला 6.6 इंच का सुपर AMOLED पैनल दिया गया है जिसके साथ हमे इसमे 390ppi का पिक्सेल डेंसिटी और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है इसके अलावा इसमे  अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है  

Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
ChipsetSamsung Exynos 1380
ProcessorOcta Core, 2.4 GHz
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0

Samsung Galaxy A35 camera –

सैमसंग के स्मार्टफोन अपने कैमरे क्वालिटी के लिए भी जाने जाते है इस फोन में भी हमे शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलने वाली है

इसके रियर में हमे 50 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसके साथ सेल्फ़ी के लिए 13MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा इस फोन के फ्रन्ट में दिया गया है

इस फोन का कैमरा IOS के साथ दिया गया है जिसमे हमे स्लो मोशन, नाईट मोड, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है जिसके साथ इसमे हम  4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है

Rear Camera50 MP + 8 MP + 5 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera13 MP

Samsung Galaxy A35 Battery –

सैमसंग की इस नए फोन Samsung Galaxy A35 में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी मिलने वाली है जिसको फूल चार्ज होने में लगभग 85 मीनूट का समय लगता है इसको चार्ज करने के लये कंपनी ने इसमे  USB Type-C मॉडल 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया है

Capacity5000 mAh
Charging25W Fast Charging

Samsung Galaxy A35 storage –

कंपनी ने इस फोन की परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए इसमे  8GB रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज दी है जो इसके परफॉरमेंस और स्पीड को बढ़ा देती है इसी के साथ इसमे हमे मेमोरी कार्ड के लिए स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को 1 TB तक इक्स्पैन्ड किया जा सकता है

RAM8 GB
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SupportUp to 1 TB (Hybrid)

Samsung Galaxy A35 Price in India –

आप सभ ने इस फोन के फीचर के बारे में तो सभ जान लिया अब बात करते है की यह शानदार स्मार्टफोन आपको किस प्राइस पर मिल सकता है तो जानकारी के लिए बता दे की इस फोन को दो अलग अलग स्टोरज वाले मॉडल में लॉन्च किया गया है

जिसके कारण इसकी कीमत भी अलग अलग है इसके शूरवाती मॉडल की कीमत लगभग 34,990 रुपए है दूसरे मॉडल की कीमत 39,990 रुपए के आसपास है

Conclusion –

हमने इस लेख में Samsung Galaxy A35 के प्राइस तथा फीचर के बारे में सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है इसके अलावा बता दे की इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी हमने गूगल से ली है तो यदि आपको इसमे कोई गलती लगती है तो आप हमे कमेन्ट द्वारा बता सकते है हम उसमे सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे

Also Read this-

1.Samsung Galaxy A35 Specification 

2.Triumph Daytona 660 Price in India

3.Motorola Edge 50 Pro Launched Date in India

4.Kawasaki Versys 650 Discount

5.OnePlus Ace 3V Launch Date in India

Leave a Comment