POCO X6 Neo इंडिया में होने जा रहा है कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको POCO X6 Neo फोन के बारे में जानकारी देने वाले है पोको ‘एक्स6’ सीरीज़ हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुई है जिसके तहत POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G फोन भारतीय मोबाईल बाजार में लॉन्च किए गए है

इन दोनों मोबाइल फोंस के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद अब मीडिया रिपोर्ट से यह खबर सामने आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन POCO X6 Neo जोड़ने के बारे में सोच रही है

जिसे अगले महीने इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा इसके बारे में हमने कुछ जानकारी नीचे दी हुई है जिसे आप पढ़ सकते है –

POCO X6 Neo इंडिया में लॉन्च डेट

मीडिया रिपोर्ट के तहत हमे यह जानकारी प्राप्त हुई है की पोको एक्स6 नियो स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च होने वाला है रिपोर्ट में बताया गया है कि POCO X6 Neo मार्च 2024 में भारत में लॉन्च हो सकता है

POCO X6 Neo

हालांकि कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया गया है कि फोन अगले महीने भारत में उपलब्ध हो जाएगा।

POCO X6 Neo Price in India

रिपोर्ट के मुताबिक पोको एक्स6 नियो पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन का रि-ब्रांडिड वर्ज़न होने वाला है और इसके प्राइज़ की बात करें तो POCO X6 Neo प्राइस 15 हजार रुपये आसपास हो सकता है

POCO X6 Neo Specifications

अपकी जानकारी के लिए बता दे की पोको फोन 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है।आपको शायद इस बात से हैरानी होगी की चीन में लॉन्च हुए

रेडमी नोट 13आर प्रो मॉडल नंबर भी 2311FRAFDC ही था हालांकि हमे इस फोन के फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस फोन के फीचर्स Redmi Note 13R Pro से मिलते जुलते हो सकते है तो चलिए आपको Redmi Note 13R Pro के फीचर के बारे में बता देते है जिससे आपको इस नए फोन के फीचर के बारे में थोड़ा अंदाजा हो जाएगा –

Redmi Note 13R Pro

  • 67″ OLED 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 33W 5,000mAh Battery
  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera

POCO X6 Neo Display

रेडमी नोट 13आर प्रो में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन देखने को मिलती है जो ओएलईडी पैनल पर बनी हुई होती है और वो 20हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

इस डिस्प्ले पर 2160हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1000निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है

POCO X6 Neo Processor

Redmi Note 13R Pro एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है।

POCO X6 Neo Camera and Storage

रेडमी का यह फोन 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 storage तकनीक के साथ आता है फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट  दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 3एक्स इन-ज़ूम क्षमता वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है

जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में हमे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

POCO X6 Neo Battery

शानदार पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी नोट 13आर प्रो स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ दिया गया है । वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में हमे 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है

POCO X6 Neo Other features

यह स्मार्टफोन 3.5mm जैक, IR blaster, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन सिक्योरिटी के लिए दिया गया है इसके अलावा इस मोबाइल फोन में हमे फेस अनलॉक फीचर भी देखने को मिल जाता है

Conclusion –

आशा करते है की आप सभी को हमारे इस लेख में दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इसके बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में हमसे संपर्क कर सकते है (POCO X6 Neo)

इसके अलावा यदि आपको ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने का शौक है तो हमे सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करें क्योंकि हम वहाँ ऐसे आर्टिकल पोस्ट करते रहते है

Also read this –

1.Vivo TWS 4 Price in India: 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हो रहे है वीवो के शानदार Earbuds!

2.Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India: रियलमी करने जा रहा है एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च! जाने क्या होंगे फीचर्स ?

3.Redmi Note 13 Turbo Smartphone Specifications: 6000mAh की बैटरी के साथ Redmi का यह स्मार्टफोन बाजार में करेगा धमाल

4.Honor Pad 9 Launch Date in India: 8300mAh बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है Honor का यह शानदार पैड

5.64 MP+32 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M55 ! मिलेंगे शानदार फीचर्स

Leave a Comment