25 साल बाद भारतीय बाजार में Nokia 3210 करेगा वापीसी

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Nokia 3210: नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट खास तौर पर नोकिया फोन के दीवाने लोगों के लिए होने वाली है नोकिया स्मार्टफोन कंपनी एक समय में भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर राज किया करती थी

हालांकि अब इस कंपनी के फोन हमे कम ही देखने को मिलते है लेकिन हाली ही में खबर आई है की नोकिया 25 साल बाद अपने Nokia 3210 को नए फीचर और डिजाइन के साथ भारत में द्वारा लॉन्च करने जा रहा है

नोकिया के इस नए स्मार्टफोन में हमे कई नए फीचर देखने को मिल सकते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है

25 साल बाद Nokia 3210 भारतीय बाजार में करेगा वापीसी

अपकी जानकारी के लिए बता दे की Nokia 3210 को कंपनी ने 25 साल पहले 1999 में लॉन्च किया था और लोगों को यह  काफी ज्यादा पसंद आया था अब एक बार फिर इसके आने की लीक रिपोर्ट सामने आई है

हाल ही में केन्या में HMD ग्लोबल ने एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया था, जहां उन्होंने HMD पल्स स्मार्टफोन और Nokia 225 4G जैसे नए डिवाइस पेश किए थे

जिसमे Nokia 3210 (2024) को लॉन्च करने के संकेत मिलते है. हां, ऐसा लगता है कि एचएमडी अपने नोकिया 3210 को वापस ला रहा है जो 1990 के दशक के अंत में हिट था. लेकिन इस बार 25 साल बाद इसकी एंट्री हमे नए फीचर तथा नये लुक के साथ होने वाली है

Nokia 3210 specifications

Nokia 3210

इस नए फोन के फीचर तथा एक पोस्टर लीक हो गया है इसके लीक हुए पोस्टर में फोन को शानदार नीले रंग में देखा जा सकता है. हालांकि इसकी बॉडी का आकार Nokia 6310 जैसा लगा रहा है

डिस्प्ले –

इस फोन के आगे की तरफ हमे डेढ़ इंच की स्क्रीन देखने को मिलती है जो काली, सफेद और थोड़ी जली हुई देखती है जो देखने में काफी शानदार भी लगती है इस स्क्रीन के 84×48 पिक्सल के छोटे-छोटे बिंदू बने हुए है

डिजाइन –

इस फोन की लंबाई लगभग 123.8 मिमी है और यह फोन 50.5 मिमी चौड़ा  तथा इसके सबसे पतले हिस्से में 16.7 मिमी के आसपास है जबकि सबसे मोटे हिस्से में 22.5 मिमी मोटा है. इसका वजन लगभग 151 ग्राम हो सकता है

बैटरी –

इस फोन की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी का कहना है की इस फोन के बैटरी एक बार चार्ज होने पर फोन 55 से 260 घंटे तक स्टैंडबाय पर और 180 से 270 मिनट तक बात करने के लिए चल सकता था.

अन्य फीचर-

इस फोन में हमे तीन गेम खेलने के लिए मिलने वाली है इसके साथ इसमे 40 तरह की रिंगटोन्स दी गई है जिन्हे सिर्फ इसी फोन में चलाया जा सकता है हालांकि इस फोन में हमे मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दियागया लेकिन हम इसमे लंबी बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ और 4जी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं को देख सकते है

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आप सभी को इस आर्टिकल में दी गई Nokia 3210 के बारे में सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इस फोन या फिर इस कंपनी के विषय में कुछ भी पूछना चाहते है तो कमेन्ट बॉक्स द्वारा हमसे संपर्क कर सकते है

Also Read this-

1.Samsung Galaxy A35 Specification 

2.Kawasaki Versys 650 Discount

3.Motorola Edge 50 Pro Launched Date in India

4.OnePlus Ace 3V Launch Date in India

5.Smartphones Launch in April in India

Leave a Comment