Infinix Hot 40i Specification: शानदार फीचर और कम बजट में लॉन्च हो रहा है इंफीनिक्स का नया फोन 2024

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix Hot 40i Specification: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप सभ के लिए एक धमाकेदार खबर लेकर आएँ है पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इनफिनिक्स कंपनी भारत में अपनी ‘हॉट’ सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन हॉट 40आई को लॉन्च करने जा रही है

वही दूसरी तरह मीडिया रिपोर्ट से Infinix Hot 40i के बारे में कुछ जानकारी हासिल हुई है जिसमे हमे इस नए फोन का  इंडिया में प्राइस तथा सेल की एक्सक्लूसिव डिटेल बताई गई है यदि आप एक नया फोन लेने के बारे में सोच रहे है

तो आपके लिए कम बजट में ज्यादा फीचर वाला फोन इससे अच्छा कोई और हो ही नहीं सकता है तो चलिए अपको बताते है की इंडिया में इस नए फोन का क्या प्राइस होने वाला है

Infinix Hot 40i Specification–

सबसे पहले हम अपको इस इंफीनिक्स के इस नए और शानदार फोन के फीचर के बारे में बता देते है इस नए फोन में अपको बहुत से नए फीचर देखने को मिलने वाले है जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया हुआ है

Infinix Hot 40i Specification:
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 6.6″ HD+ 90Hz Display
  • 8GB Virtual RAM
  • UNISOC T606 Octa-Core
  • 18W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले:

इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो अपको बता दे इसमें अपको 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलती है

इस फोन में अपको पंच-होल स्टाइल स्क्रीन दी गई है जो की एलसीडी पैनल पर बनी हुई है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम कर सकती है इसपर 480निट्स ब्राइटनेस तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है

प्रोसेसर – 

इस नए मोबाईल फोन की performance की बात करे तो अपको बता दे की यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 आधारित एक्सओस पर काम करता है प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में अपको 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक टी606 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ अपको इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू दिया गया है

Storage –

इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन में अपको जबरदस्त storage देखने को मिल सकती है इसमे अपको  8जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है जो की 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी सपोर्ट करेगी

जो की वचुर्अल रैम फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इस फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है जिससे इस फोन में अपको कोई भी गेम खेलते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है

Battery : 

इस फोन में अपको शानदार बैटरी बैक अप देखने को मिलने वाला है इसमे पावर बैकअप के लिए 5,000 mah बैटरी दी गई है जिस को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

Infinix Hot 40i कैमरा | Infinix Hot 40i Specification

इंफीनिक्स के इस नए फोन में अपको फ्रन्ट और बैक कैमरे देखने को मिलते है जिसमे 32MP Selfie Camera तथा 50MP Dual Rear Camera दिया गया है जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है

फ्रंट कैमरा : सेफली के लिए Infinix Hot 40i 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ लैस है तथा एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है वहीं दूसरी तथा बेहतरीन सेल्फी के लिए इसके साथ डुअल एलइडी फ्लैश भी मिलती है

बैक कैमरा : इस फोन के बैककैमरे की बात करें तो अपको बता दे की इसमे अपको फोटो खिचने के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है

जिसके साथ इस फोन के बैक पैनल पर अपको क्वॉड एलइडी रिंग फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल एआई लेंस के साथ काम करता है

Infinix Hot 40i का प्राइस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनफिनिक्स हॉट 40आई इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है।यह मोबाइल फोन 8GB RAM + 256GB Storage के सिंगल वेरिएंट  के साथ लॉन्च हुआ है

ऑफलाइन सेलर इंफीनिक्स के इस नए फोन Infinix Hot 40i को 10,499 रुपये की कीमत के आसपास बेच रहे है हालांकि हमे मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अभी तक इस फोन का MOP तय नहीं किया है जिसके कारण विभिन्न स्टोर्स पर इसके सेलिंग प्राइस में कुछ अंतर देखने को भी मिल सकता है

Conclusion –

आशा करते है की आप सभी लोगों को हमारा यह लेख पसंद आया होगा यदि आप इस आर्टिकल या फिर इस फोन के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है

तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है इसके अलावा टेक्नॉलजी और मोबाईल फोन से जुड़े आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए हमे सोकिल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें

Also Read this-

1.Samsung Galaxy A35 Specification 

2.Triumph Daytona 660 Price in India

3.Motorola Edge 50 Pro Launched Date in India

4.Kawasaki Versys 650 Discount

5.OnePlus Ace 3V Launch Date in India

Leave a Comment