Cyber Crime Kya Hai in Hindi? कैसे बचे साइबर क्राइम से

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Cyber Crime Kya Hai in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की साइबर क्राइम क्या होता है और आप इससे कैसे बच सकते है

आज के समय में इंटरनेट कर क्रेज बढ़ता ही जा रहा जिसके कारण साइबर क्राइम के मामलेभी बढ़ते जा रहे है बहुत से लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती जिसके चलते वो साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है

इसलिए उन लोगों के लिए हमने इस पोस्ट न सिर्फ यह बताया है की Cyber Crime Kya Hai बल्कि इसमे हमने साइबर क्राइम से बचने के तरीके भी बताएँ है

Cyber Crime Kya Hai in Hindi

साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए यह जानने से पहले यह जान लेते है की साइबर क्राइम क्या होता है और लोग किस प्रकार आपके साथ यह अपराध कर सकते है असल में साइबर क्राइम का मतलब डिजिटल क्षेत्र में विशेष रूप से इंटरनेट पर किसी भी व्यक्ति अथवा संगठनों या प्रणालियों को नुकसान पहुंचाने से है

Cyber Crime Kya Hai in Hindi

इस अपराध में वेबसाइटों, ईमेल खातों या क्लाउड सेवाओं में हैकिंग, धोखे या जबरदस्ती के माध्यम से किसी की भी प्राइवेट जानकारी चोरी करना और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने जैसे गतिविधिया शामिल होती है

साइबर क्राइम के कई अलग अलग प्रकार है और इन्हे कई अलग अलग नामों से जाना जाता है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है

Types of Cyber Crime | साईबर क्राइम के प्रकार

1.हैकिंग (Hacking):

हैकिंग का मतलब किसी भी व्यक्ति या कंपनी के डेटा में हेरफेर करने, चोरी करने या बाधित करने के इरादे से उसके कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क को एक्सेस करने से है

इसके लिए हैकर्स सॉफ़्टवेयर या सुरक्षा प्रोटोकॉल में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं जिसकी मदद से वो किसी भी व्यक्ति अथवा कंपनी का डाटा चुरा या बदल सकते है

2.साइबर हमले (Cyber Attacks):

साइबर हमलों में किसी भी कंपनी के डेटा या संसाधनों को बाधित करने, नुकसान पहुंचाने या अनधिकृत पहुंच प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क या उपकरणों का जानबूझकर खराब किया जाता है ये हमले विभिन्न रूप ले सकते हैं, जिनमें मैलवेयर संक्रमण, डिनायल-ऑफ-सर्विस (DoS) हमले और रैंसमवेयर हमले शामिल हैं।

3.चैटबॉट क्राइम्स (Chatbot Crimes):

चैटबॉट अपराधों में फ़िशिंग घोटाले, पहचान की चोरी, या मैलवेयर फैलाने जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों शामिल होती है इसमे हमसे कोई व्यक्ति व्हाट्सप्प या फिर सोशल मीडिया पर हमारे पर्सनल डॉक्युमेंट्स माँगता है

वो व्यक्ति हमे किसी इनाम या किसी जॉब का लालच देकर हमरे दस्तावेज हासिल कर लेता है फिर उन दस्तबवेजों कंगलट इस्तमाल करता है

4.सायबर ताकझांक या निगरानी करना (Cyber Surveillance or Monitoring):

इस में अपराधी अपकी हर online गतिविधि पर गुप्त रूप से नजर रखता है आप जिसे भी कॉल कर रहे है आय मैसेज कर रहे है इसके बारे में सारी जानकारी उस दूसरे व्यक्ति को होती है

5.फिशिंग (Phishing):

फ़िशिंग साइबर क्राइम का एक रूप है जहां हमलावर भ्रामक ईमेल, संदेश या वेबसाइटों का उपयोग व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी, जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल या वित्तीय डेटा प्रकट करने के लिए बरगलाते हैं। फ़िशिंग हमले अक्सर पीड़ितों को हमलावर को लाभ पहुंचाने वाली कार्रवाई करने में हेरफेर करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग रणनीति का उपयोग करते हैं।

6.फिरौती (Extortion):

इस मामले में अपराधी आपके फोन या कंप्युटर को हैक कर लेता है और उसे बांध कर देता है या फिर आपके प्राइवेट डाटा को अपने पास रख लेता है और उसे डिलीट करने या फिर आपके फोन द्वारा चालू करने के लिए पैसे माँगता है

7.इंटरनेट फ्रॉड (Internet Fraud) / Scam:

इस प्रकार के इंटरनेट धोखाधड़ी में ऑनलाइन शॉपिंग घोटाले, निवेश घोटाले, लॉटरी घोटाले और रोमांस घोटाले शामिल हैं, जहां अपराधी पीड़ितों को झूठे बहाने के तहत पैसे या व्यक्तिगत जानकारी भेजने में धोखा देते हैं।

साइबर क्राइम से कैसे बचे –

तो दोस्तों आप सभ ने यह तो जान लिया होगा की साइबर क्राइम क्या होता है और आपके साथ साइबर क्राइम कैसे होता तो अब हम आपको इससे बचने के लिए कुछ तरीकों के बारे में भी बता देते है इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसकी मदद से आप साइबर क्राइम से बच सकते है

1. पब्लिक वाईफाई का इस्तमाल न करें 

आप सभ लोग जब भी किसी सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क, जैसे कि कैफे, हवाई अड्डे या होटल के वाईफाई का इस्तमल तो जरूर करते ही होंगे लेकिन यह अक्सर असुरक्षित होते हैं इसलिए आपको इन सभी जगह या फिर किसी भी unknown वाईफाई के इंटरनेट का इस्तमल नहीं करना चाहिए तभी आप साइबर क्राइम से बच सकते है

2. हमेशा Licensed Software का इस्तमाल करें:

बहुत से लोग पैसे बचाने के लिए बिना licensed का सॉफ्टवेयर इस्टमाल करते है जिसमे security बहुत कम होती है और साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए आपको हमेशा licensed सॉफ्टवेयर इस्तमाल करने चाहिए

3. अपने फोन या कंप्युटर को अपडेट रखे:

दोस्तों साइबर हमलों से बचने का सबसे बड़िया रास्ता येही है की आप अपने फोन तथा कंप्युटर के सॉफ्टवेयर और apps को हमेशा अपडेट रखे यदि आप अपने डिवाइस को अपडेट रखते है तो इससे आपका सिक्युरिटी system भी update  रहता है जिससे साइबर क्राइम का खतरा कम होता है

4. अपने दसतवेजों को शेयर न करें :

आजकल हम सोशल मीडिया पर बहुत से चीजे शेयर करने लगे हा यहाँ तक की जरूरी दसतवेज भी हम सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे करने से हमारी जानकारी गलत हाथों में भी जा सकती है

5.किसी भी अज्ञात कॉल को न उठाएँ :

आज के समय में अपने देखा होगा की बहुत सी कंपनियों तथा बैंक की तरफ से लॉन के लिए कई ऑफर आते है लेकिन वो सभी असली नहीं होते उन्मे से कुछ साइबर अपराधियों के होते है जो अपकी जरूरी जानकारी हासिल करना चाहते है इसलिए आप किसी भी प्रकार की अज्ञात कॉल न उठाएँ और उन्हे किसी भी प्रकार की जरूरी जानकारी न दे

Conclusion –

आशा करते है दोस्तों की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और इसमे आपको साइबर क्राइम के बारे में सारी जानकारी मिओ गई होगी यदि आप इस आर्टिकल अथवा साइबर क्राइम के बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है

Also Read this-

1.Samsung Galaxy A35 Specification 

2.Kawasaki Versys 650 Discount

3.Motorola Edge 50 Pro Launched Date in India

4.OnePlus Ace 3V Launch Date in India

Leave a Comment