Any Desk App Kya Hai: इस का इस्तमाल कैसे और क्यों किया जाता है

Telegram channel Join Now
Instagram Group Join Now

Any Desk App Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है Anydesk App के बारे में जो की एक बहुत ही शानदार App है जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में से अपने कंप्युटर को कंट्रोल कर सकते है

बहुत से लोगों को यह सवाल होता है की AnyDesk App क्या है और यह कैसे काम करता है इसलिए हमने इस पोस्ट में Anydesk App के बारे में सारी जानकारी विस्तार में बताई है जिससे अपको इस ऐप को समझने में मदद मिल सकती है

Any Desk App Kya Hai

असल में Anydesk App एक रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन है. जो की एनीडेस्क सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया है. आप इसे किसी भी कंप्युटर, मोबाईल या लैपटॉप में चला सलते है

लेकिन एक बात का ध्यान रखे इस App को चलाने के लिए आप जिस भी किसी मोबाईल या कंप्युटर को कंट्रोल करना चाहते हु उसमे Anydesk app इंस्टॉल होनी चाहिए तभी यह App काम करता है चलिए जानते है की आप इसका प्रयोग कैसे कर सकते है

NameAnyDesk App
DeveloperAnyDesk Software GmbH
Released OnFeb 7, 2017
App Size18 MB
Downloads50M+
Rating3.6 Stars

AnyDesk App का इस्तमाल कैसे करें –

इस ऐप का इस्तमाल करना बहुत ही आसान है जिस व्यक्ति ने इस App का इस्तमाल पहले कभी नहीं किया है वो भी इसे आसानी से चला सकता है

इसके लिए सबसे पहले अपको जी भी कंप्युटर या मोबाईल को कंट्रोल करना है उसमे इस App कजो डोनलोड करके इंस्टॉल करना है

जिसके बाद इस App को ओपन करने के बाद यह कुछ permission माँगता है अपको उससे permission दे देनी है जिसके बाद अपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है

  • पर्मिशन देने के बाद अपको AnyDesk ID मिल जाती है
  • उस ID को अपको अपने दूसरे मोबाईल में डालकर रीक्वेस्ट भेजनी है
  • फिर पहले वाले फोन से अपको request एक्सेप्ट करनी होगी जिसके बाद आप उस मोबाईल को पूरी तरह से एक्सेस कर सकेंगे

AnyDesk App के क्या उपयोग है – (Any Desk App Kya Hai)

एनीडेस्क ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स इस्तमाल करने को मिलते हैं इसके अलावा आने वाले समय में अपको इसमे कई और फीचर्स भी देखने को मिल सकते है इसकी सबसे खास बात यह है की आप को इस ऐप में किसी भी प्रकार का विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा आप इस app का कई कामों के लिए इस्तमाल कर सकते है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है

1.File Transfer –

आप सभ AnyDesk App के द्वारा किसी भी प्रकार की फाइल और फोल्डर को शेयर कर सकते हैं. इसके लिए अपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती यह ऐप फाइल ट्रांसफर करने के लिए पूरी सुरक्षा और हाई स्पीड प्रोवाइड करता है

इस ऐप से आप जितनी बार चाहे उतनी बार कोई भी फाइल ट्रैन्स्फर कर सकते है इस में अपको किसी भी प्रकार के लिमिट देखने को नहीं मिलती है

2.Remote Printing  

यदि आपको किसी दूसरे के मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कोई फाइल, डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट निकलवाना है, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप दुनिया के किसी भी कौन से AnyDesk App के द्वारा उसके फोन को अपने लोकल प्रिंटर से कनेक्ट करके आसानी से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

3.Unattended Access

यदि आप अपने डिवाइस को बिना किसी पर्मिशन दिए बिना कंट्रोल करना चाहते है तो any desk ऐप की मदद से ऐसा कर सकते है इसके लिए अपको anydesk ID एण्ड password देना होगा जिससे आप जिस किसी डिवाइस से अपने डिवाइस को कंट्रोल करना चाहते है उससे कनेक्ट करके उससे एक्सेस कर सकते है

4.Desktop Sharing  

इस ऐप में अपको स्क्रीन sharing करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस की स्क्रीन किसी भी अन्य डिवाइस के साथ शेयर कर सकते है जिसकी मदद से दोनों कोई भी काम बड़ी आसानी से कर सकते है उदाहरण के लिए यदि आप किसी को लैपटॉप या फोन के किसी फीचर के बारे में बताने चाहते है तो आप उसे स्क्रीन शेयर करके अच्छे से समझा सकते है

5.Interactive Access

AnyDesk App की सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा आप किसी के भी डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल तथा एक्सेस कर सकते हैं जिसमे आप उसके डिवाइस के डेस्कटॉप स्क्रीन, कीबोर्ड, माउस इत्यादि को भी कंट्रोल कर सकते है

ऐसे में यदि आप अपनी टीम के साथ काम करते है और सिस्टम में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है, तो आप बिना ऑफिस जाए  AnyDesk के द्वारा उसे घर से ही  ठीक कर सकते हैं.

Also read this – Cyber Crime Kya Hai in Hindi

Any desk App को डाउनलोड कैसे करें | Any Desk App Kya Hai

आप सभ ने Any desk क्या होता है तथा इसके क्या क्या इस्तमाल किया जा सकते है इसके बारे में तो जान लिया होगा अब बात कर लेते है की आप इस App को कैसे डाउनलोड कर सकते है

इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है यदि अपको कंप्युटर या लैपटॉप में इसको डाउनलोड करना है तो आप इसे इसकी official Anydesk.com वेबसाईट से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है और मोबाईल में डाउनलोड करने के लिए आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

Conclusion –

उम्मीद करते है की आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल और इसमे दी गई Any desk App के बारे में सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इस App के बारे में हमसे कुछ और पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है

Also read this –

1.Probo app se paise Kaise Kamaye

2.Infinix hot 4i specification in Hindi 

3.Asus Zen Fone 11 Ultra Specification

4.samsung Galaxy F15 price in India

5.Oppo and vivo May Exit from foldable Market 

Leave a Comment